(1) एक साहब साइकिल पर जा रहे थे। साइकिल के पीछे उनका बच्चा बहुत जोर से रो रहा था।
उसको रोता देखकर एक राहगीर ने उन साहब से पूछा - 'कमाल है आपका बच्चा रो रहा है
आप बेधड़क चले जा रहे है। '
साइकिल सवार ने कहा : 'बच्चे को जबरदस्ती रुलाया गया है क्योंकि साइकिल में
घंटी नहीं है।
(2 ) बंटी - पापा धरती से सूरज के बीच की दुरी कितनी है ?
पापा - मुझे पता नहीं।
बंटी - (गुस्से से ) आपके अज्ञान के कारण कल मुझे कम अंक मिले तो नाराज मत होना।
(3 ) कुत्ते का मालिक - साहब यह कुत्ता लाखों में एक है।
ग्राहक - कौन जाने यह वफ़ादार होगा भी या नहीं ?
कुत्ते का मालिक - इसकी वफ़ादारी क्या पूछते हैं आप। अब तक बीस बार बेच चुका हूँ।
हर बार वापिस आ जाता है।
(4 ) मोहन (सोहन से ) - कल मेरे दादाजी पानी में डुबकी लगाकर तीन घंटे तक अन्दर रहे।
सोहन - बस ! मेरे दादाजी ने तीन साल पहले डुबकी लगाई थी और अब तक बाहर
नहीं निकले।
(5 ) मम्मी ( श्याम से ) - तुम रो रहे हो ?
श्याम - मेरे मास्टर जी बहुत बीमार थे ,वह.....
मम्मी - क्या वे मर गए ?
श्याम - नहीं , वें ठीक हो गए हैं ,कल से स्कूल आने वाले हैं।
(6 ) डॉक्टर (मरीज से )- कहो , अब तबियत कैसी है ?
मरीज - अब आराम है बुखार तो टूट गया बस टांग में दर्द है।
डॉक्टर - घबराओं मत टांग भी टूट जाएगी।
(7 ) जेलर (कैदी से )- क्यों भाई सभी कैदियों से उनके रिश्तेदार मिलने आते हैं ,पर
तुमसे मिलने कोई नहीं आता ?
कैदी - क्या बताऊँ साहब मेरे सभी रिश्तेदार इसी जेल में हैं।
(8 ) मेहमान - आखिर बात क्या है कि मैं जब भी खाना खाता हूँ तो
आपका कुत्ता मुझे घूरने लगता है।
घर वाला - क्योंकि कुत्ता अपनी प्लेट पहचानता है।
(9 ) भिखारी - अरे फकीर आज तू यहां स्टेशन पर कैसे भीख मांग रहा है। कल तो तू
नंदिनी रोड पर भीख मांग रहा था।
फकीर - क्या बताऊँ यार , नंदिनी रोड वाली जगह मुझे अपने दामाद को दहेज
में देनी पड़ी।
(10 ) मालिक ने नौकर को डॉट लगाते हुए कहा - कोई भी काम करने से पहले कम से कम
मुझसे पूछ लिया करो।
थोड़ी देर बाद नौकर आया और बोला - मालिक ,रसोई में बिल्ली दूध पी रही है।
अगर आप कहें तो उसे भगा दूँ।
(11 ) डाकियों की भर्ती के लिए साक्षात्कार चल रहा था। एक उम्मीदवार से पूछा गया
"पृथ्वी से चन्द्रमा की दूरी कितनी है ?"
"अगर चिट्ठियां बाँटने के लिए मुझे रोज वहा जाना पड़ा तो नहीं चाहिए मुझे
यह नौकरी।" उम्मीदवार ने कहा।
(12) शिक्षक - प्राचीन लंका को सोने की लंका क्यों कहा जाता था ?
छात्र - इसलिए कहा जाता था क्योंकि कुंभकर्ण दिन रात सोता था।
(13 ) एक चोर को चोरी के जुर्म में जीप पर बैठाकर जेल ले जाया जा रहा था।
वह बहुत खुश था।
सिपाही ने पूछा तुम इतने खुश क्यों हो ?
साहब मैं पहली बार जीप पर बैठा हूँ।
(14 ) ग्राहक - क्या आप पासपोर्ट साइज में मेरा ऐसा फोटो खींच सकते हैं ,
जिसमें मेरा सर और जूते नजर आएं ?
फोटोग्राफर - क्यों नहीं , क्यों नहीं ! आप अपने जूते सर पर रख कर बैठ जाइए।
(15 ) एक बच्चा दवाई खाने से चिढ़ता था। पिता ने गोली रसगुल्ले में रख दी और
थोड़ी देर बाद पिता ने पूछा रसगुल्ला खा लिया ?
बच्चा - हाँ रसगुल्ला खा लिया ,गुठली कूड़े में फेक दी।
No comments:
Post a Comment