क से ज्ञ तक का अर्थ अम्बेडकरवादी नियम से जाने
अपने अधिकार के लिए।
*ख*----खराब मत करो
नाम बाबा साहब का।
*ग*----गर्व करो
विश्व रत्न बाबा साहब डॉ
भीमराव अंबेडकर के ज्ञान पर।
*घ*----घमण्ड करो शुद्र होने पर
इस देश के असली शासक हैं
*च*----चिँता करो बहुजनों की
जो बाह्ममणवाद की गुलामी
*छ*----छल-कपट बाह्मण करते हैं
होशियार रहो।
*ज*----ज्योतिबा फूले से सीख लो।
जवाबदारी से भाग नहीं सकते।
*झ*----झुठ है
सभी ईश्वर और
बाह्ममणवादी ग्रन्थों की बातें
*ट*----टिप्पणी करो
सोशल मीडिया में
बाह्ममणवाद के खिलाफ।
*ठ*----ठगाना मत
विदेशी बाह्ममणों से।
*ड*----डर के आगे जीत है याद रखना।
*ढ*----ढोंग का विरोध करो।
*त*----तैयार रहो हमेशा
अधिकार के लिए कभी भी
लड़ना पड़ सकता है।
*थ*----थकना मना है
अंबेडकर मिशन के राह में।
*द*----दिमाग से सोचो
दिल से नहीं।
*ध*----धोखा मत खाना
बाह्ममण खिलाने की
कोशिश करेंगे।
*न*----न कह दो
मंदिर जाने के लिए।
*प*----पास रहो
अंबेडकरवादी संगठन और लोगों के।
पत्थरों को ईश्वर न मानो।
*फ*----फूले साहित्य पढ़ो फल मिलेगा
अधिकारों की लड़ाई जारी रखो।
*ब*----बाह्ममणवाद से सावधान रहो।
*भ*----भीम का नाम कभी मत भूलना।
*म*----महापुरुषों को जानो
बहुजन समाज के।
*य*----यत्न करो
अंबेडकर युग लाने के लिए।
*र*----राम काल्पनिक ईश्वर है
रामायण गप्प कथा है।
*ल*----लिंग पूजा पत्थर पूजा से दूर रहो।
*व*----वक्त दो समाज को
जो गुलामी में हैं बाह्ममणवाद के।
*श*----शत्रु से सावधान रहो
बह्ममणवाद मनुवाद से।
*ष*----षडयंत्र में मत फंसना
बह्ममणवाद और मनुवाद के।
*स*----साहू जी महाराज और
सावित्री देवी फूले को न भूलना।
*ह*----हक और अधिकार की
लड़ाई से पीछे मत हटना।
*क्ष*----क्षमताओं का विकास करो
मनुवादियों से संघर्ष के लिए।
*त्र*----त्रासदी मत भूलना
जो मनुवादियों ने शुद्रों के
साथ किया ।*
*ज्ञ*----ज्ञानार्जन करो
बाहमणवादियों मनुवादियों
को पीछे छोड़ने के लिए।*
*"जय भीम नमो बुद्धाय"*
*बाबा साहेब से* *प्रभावित समाज की हर संतान के लिए* *शपथ:*
*--आओ कसम खाए --*
*1*. *मै "गरीब" पैदा हुआ,*
*ये मेरे बस की बात नहीं थी।*
*पर मैं गरीब रह कर मरूँगा नहीँ*
*ये मेरे बस की बात है*।
*2.* *मैं "अशिक्षित" समाज में पैदा हुआ, ये मेरे बस की बात नहीँ थी,*
*पर मैं अशिक्षित रह के मरूँगा नहीं,*
*ये मेरे बस की बात है।*
*3.*
*मैं "अन्धविश्वासी" समाज में पैदा जरूर हुआ, ये मेरे बस की बात नहीं
थी।
पर मैं अन्धविश्वासी रहकर मरूँगा नहीं, ये मेरे बस की बात है।*
*इस
संदेश को पूरे देश के हर साथी तक पहुंचाने का प्रशंसनीय काम करें ताकि शपथ को ग्रहण
करने के बाद उसमें अपनी ""दरिद्रता, अशिक्षा और अन्धविश्वास"" को नष्ट करने
का जज्बा बरकरार रहे।*
*जय भीम नमो बुद्धाय*
No comments:
Post a Comment